पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने दिखाई मानवता अर्थी को दिया कंधा
रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा:पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने मृतक विवाहिता की अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट पहुंचाते हुए अंतिम संस्कार कर एक मिसाल कायम किया है| घटना गंधर्वपुर बाबू टोला की है| मिली जानकारी के अनुसार श्रवण कुंवर की पत्नी की मौत सदर अस्पताल गोड्डा में प्रसव के दौरान आज मौत हो गई थी| मृतिका की अर्थी को कंधा देने के लिए देवर और पति के अलावे कोई नहीं मिल रहा था ,क्योंकि मृतिका के पति चाहता था कि उसकी लाश को घर के पिछवाड़े में ही जला दिया जाए इसी बात से नाराज होकर ग्रामीण अपने घर लौट गए थे l वार्ड सदस्य ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी अधिकारियों ने तत्काल थाना प्रभारी अरुण कुमार को सूचित किया| थाना प्रभारी ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका की अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट तक पहुंचायाl

