बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने कोरोना टीकाकरण का सेकंड डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में पहुंच कर लिया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के 18 प्लस आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लेने की अपील की। टीकाकरण के पश्चात उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से त्रस्त है, इस महामारी से बचाव का एक बेहतरीन विकल्प टीकाकरण है। इसलिए सभी लोग बिना किसी संकोच के अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना टीका करण को लेकर कुछ लोग भ्रमित हैं, उन्हें बिना किसी संकोच के अपनी बारी आने पर वैक्सिंन अवश्य लेंना चाहिए। कोरोना टीकाकरण को लेकर कुछ लोग भ्रमित हैं उन्हें बिना किसी संकोच के टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। इससे हम और हमारा देश सुरक्षित होगा।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।