हजारीबाग /बरकट्ठा:- कहते हैं कि बेटी के विवाह में मदद करना धर्म का कार्य होता है। इसे चरितार्थ करते हुए प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी सह डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक आईपी भारती ने बच्ची की शादी में आर्थिक व सामग्री मदद कर समाज के समक्ष बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया ।बताते चलें कि कलहाबाद निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र पांडेय के परिवार में उनकी पत्नी चंचला देवी के अलावा कमाने वाला और कोई नहीं है। चंचला देवी की पुत्री के विवाह का खबर सुनकर आईपी भारती उनके घर पहुंचे एवं आर्थिक रूप में ₹7000 तथा 50 केजी चावल मदद स्वरूप दी ।मौके पर शिक्षक राम किशन प्रसाद, लक्ष्मण कुमार, राज कुमार प्रसाद तथा स्थानीय निवासी उमेश कुमार ,सुरेंद्र पांडेय एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।अपनी पुत्री के विवाह में मदद के लिए चंचला देवी ने आईपी भारती का आभार प्रकट किया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।