आज निर्मला स्कूल में झारखण्ड राज्य बास्केटबॉल टीम प्रशिक्षण शिविर के कोच श्री जे. पी. सिंह जो की भूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सह भारतीय टीम के कोच और वर्तमान में झारखण्ड राज्य बास्केटबॉल संघ के महासचिव है जो की झारखण्ड बास्केटबॉल टीम का विगत छह दिनो से गहन प्रशिक्षण शिविर चला रहे थे। ये टीम 37वी यूथ नेशनल चैंपियनशिप ,इंदौर मे भाग लेगी ।
इस प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह मे मुख्य अतिथी फादर अजय तिरु निदेशक निर्मला स्कूल ,और आतिथी फादर अलेक्स प्राचार्य निर्मला स्कूल एवम आई रजा उप प्राचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल उपस्थित थे।समारोह के दौरान एनटीपीसी के द्वारा प्रायोजित जर्सी बालक और बालिका खिलाड़ीयो मे वितरण किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन मे पंकज कुमार ,तपन सेन,साहबुदीन,संजीव कुमार, विवेक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। सभी खिलाड़ीयो को अतिथियो और झारखण्ड राज्य बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारीयो ने शुभकामनाएं दी ।उपरोक्त जानकारी आयोजन सचिव अन्थोनी फ्रांसिस ने दी।