धनबाद निरसा नया डांगा में पहली बार कृष्णा डांस एकेडमी की ओर से आयोजित निरसा डांस उत्सव में भाग लेने एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मुंबई से आए, बॉलीवुड के वैभव घूगे l कृष्णा डांस अकेडमी के होनहार बच्चे और भारत के कोने-कोने से आए टेलेंटेड डांसर ने किया अपने डांस का शोकेस बॉलीवुड वैभव घुग्गे के सामने, वैभव घुगे ने क्रिसमस डांस एकेडमी के बच्चों को किया प्रोत्साहित lमिस्टर वैभव ने बताया कि डांस सिर्फ नाच नहीं है यह एक कला है, कृष्णा डांस अकेडमी के संस्थापक और कोरियोग्राफर मिस्टर अनिक मुखर्जी की सोच की प्रशंसा की, और कहा अनिक मुखर्जी बहुत ही अच्छा काम कर रहे, निरसा जैसे छोटी सिटी में डांस के सपनों को सजा के l और में अनिक मुखर्जी के साथ हमेशा रहूंगा l अनिक मुखर्जी ने बताया निरसा में 25 जनवरी को बहुत ही बड़ा ऑडिशन होगा, जिसमें से चुने गए 10 बच्चों को मिलेगा 1 साल का मुफ्त प्रशिक्षण l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक मंडल और अतिथि निरसा एस डी पी ओ और निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव मौजूद थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड