धनबाद : वार्ड संख्या 14 की पार्षद पद की भावी उम्मीदवार जुली परवीन उर्फ जुली बाजी एवं टीएमसी झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद के द्वारा 105 ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया। मौके पर वासेपुर के इन समाजसेवियों ने बताया की ठंड मे हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए हम लोग कंबल वितरण करने का कार्य कर रहें हैं ताकि लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सके। वहीं एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा की आज भी बड़ी संख्या मे ऐसे गरीब लोग मौजूद हैं जिन तक सरकारी कंबल नहीं पहुंच पाता और वो ठंड की मार सहन करने को विवश हैं। ऐसे ज़रूरतमंद लोगों को चिन्हित कर हम लोग उन तक कंबल पहुंचाने का काम कर रहें हैं और आगे भी अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों तक कंबल पहुंचाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समाजिक कार्यकर्ता हाजी ज़मीर आरिफ, टीएमसी नेता मो. शाकिर उर्फ गुलाब, सिन्टू खान, सगीर खान, आज़म क़ुरैशी आदि की सराहनीय भूमिका रही।