धनबाद की 3 सदस्यीय टीम हुई शामिल
धनबाद/ रांची: झारखंड में स्कूली शिक्षा की स्थिति और शिक्षा पर प्रभाव का अध्ययन को लेकर रांची में एक बैठक हुई जिसमे धनबाद जिले के तीन सदस्यीय टीम शामिल हुए।इस बैठक में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी , प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. ज्यांद्रेज , ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद मौजूद रहे। बैठक में धनबाद जिले के प्राइमरी स्कूलों की दयनीय स्थिति शिक्षकों की कमी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के 16 जिलों के 138 प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों का सर्वेक्षण किया गया । इसमें प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों की जो तस्वीर है वह काफी भयावह है । सभी मांगों की सूची राज्य सरकार को दी गई हैँ. और जल्द इसे पूरा करने को कहा गया है।