लोकल यातायात में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे टोटो रिक्शा के लिए पार्किंग की व्यवस्था नितांत आवश्यक: वैभव सिन्हा



धनबाद: रविवार को झारखंड प्रदेश ई रिक्शा टोटो संघ के द्वारा गांधी सेवा सदन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
संवाददाता सम्मेलन को मुख्य रूप से संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा तथा अन्य पदाधिकारीयों ने संबोधित किया।मौके पर वैभव सेना ने कहा की संवादाता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आज ई रिक्शा एवं टोटो चालकों को आए दिन हो रही परेशानियों के विषय में जानकारी देना है ।यह बहुत दुख की बात है कि आज के दिन जब टोटो शहरी परिवहन व्यवस्था की एक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लेकिन उनके अधिकारों एवं दैनिक परेशानियों के प्रति जिला प्रशासन बेहद असंवेदनशील है।लंबे समय से टोटो रिक्शा की पार्किंग हेतु प्रशासन से स्थाई व्यवस्था की मांग होती आ रही है लेकिन आज तक टोटो रिक्शा के लिए ना तो कोई पड़ाव चिन्हित हो सका है और ना ही उसके चार्जिंग जैसी आधारभूत संरचना विकसित की जा सकी है।जिला प्रशासन द्वारा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भी अभी तक कोई भी सार्थक पहल नहीं हो पाया है। सड़कों पर लगने वाले जाम का एक बहुत बड़ा कारण सड़कों पर अतिक्रमण भी है लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि अक्सर सड़कों पर लगने वाले जाम के लिए टोटो रिक्शा चालकों को ही दोषी बताया जाता है। अतिक्रमण के कारण सड़कें लगातार संकीर्ण होती जा रही हैं और आवागमन की समस्या के लिए यही सबसे बड़ा कारण है। सड़कों के संकीर्ण होने से ना केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि सड़कों पर संघर्ष की भी स्थिति अक्सर उत्पन्न हो जाती है।संघ द्वारा पूर्व में भी जिला प्रशासन को पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करके दी गई थी। लेकिन कई बार आश्वासन के बाद भी अभी तक पार्किंग के लिए व्यवस्था नहीं हो पाई है। टोटो रिक्शा चालक भी समाज के ही एक अंग हैं और क्षेत्र के विकास में भी एक बड़ी भूमिका निभाते हैं । रेलवे स्टेशन बस पड़ाव बाजारों से लेकर लोगों के घरों के दरवाजे तक डोर टू डोर कनेक्टिविटी टोटो रिक्शा चालकों द्वारा ही दी जाती है।पिछले दिनों पुराना बाजार में दुकानदारों एवं टोटो रिक्शा चालकों के बीच हुए संघर्ष पर के विषय पर बोलते हुए वैभव सिन्हा ने कहा कि जो भी घटना हुई है यह बेहद दुखद है लेकिन ऐसी किसी भी घटना का समाधान आपसी समझ से मिलकर निकाला जा सकता है। ऐसी घटनाएं एक सभ्य समाज के ऊपर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है और इस पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। दुकानदार एवं टोटो रिक्शा चालक एक दूसरे के पूरक हैं और शहर की अर्थव्यवस्था के विकास में अपनी अपनी भागीदारी निभाते हैं। पुराना बाजार में अगर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए और टोटो रिक्शा की पार्किंग के लिए अलग स्थान चिन्हित कर दिया जाए तो ऐसी घटनाएं टाली जा सकती हैं।उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द एक बैठक बुलाई जाए और टोटो रिक्शा चालकों को आए दिन होने वाली समस्याओं के स्थाई समाधान की पहल की जाए। प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, संस्थापक मुन्ना कुशवाहा, प्रवक्ता संतोष कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रवि साव, सह संरक्षक तारिक अंसारी ,पुर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सोनकर के अलावे संघ के अन्य पदाधिकारी एवम चालक उपस्थित थे ।

Related posts