Dhanbad:राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप हेतू 55 खिलाड़ी झारखंड टीम मे चयनित



धनबाद:नई दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज मे 25 से 27 दिसम्बर तक आयोजित होनेवाले छठी राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप हेतू झारखंड एसोसिएशन ऑफ गतका की चयन ट्रायल का शानदार आयोजन नन्हे कदम प्ले स्कूल, धनबाद मे 18 दिसम्बर रविवार को किया गया।
चयन ट्रायल के संयोजक तौराब खान ने बताया की एकदिवसीय ट्रायल के पश्चात विभिन्न जिलों के लगभग 55 खिलाड़ियो का चयन राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप के लिए किया गया है।
चयनित खिलाड़ी धनबाद, बोकारो,गिरीडीह, हजारीबाग, पलामु के हैं।
रेफरी की भूमिका यस्मित कुमार, राहुल शर्मा,शाक्षी कुमारी,अक्षय कुमार, पंचम शर्मा,आरती कुमारी ने निभाई।
ट्रायल को सफल बनाने मे सोमनाथ चौहान, दिनेश मंडल, माया चौहान, अर्चना सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।
सभी चयनित खिलाड़ी 24 दिसम्बर को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें।

Related posts