धनबाद: शिव पुराण कथा से परिवार में सद्भावना आती है। युवा पीढ़ी की विकृति दूर करती है और उनका जीवन सुखमय बनाती है। यह बातें सूरत (गुजरात) से आए सत् श्री ने राजकमल सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि धनबाद में शिव पुराण कथा का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इसके श्रवण से जीवन धन्य हो जाएगा। कथा के दरमियान शिव प्राकट्य, पार्वती प्राकट्य, गणेश प्राकट्य, कार्तिक प्राकट्य, शिवजी के विभिन्न अवतारों, द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा इत्यादि का उत्सवों के साथ व्याख्यान किया जाएगा। श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा आगामी 24 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या7 बजे तक शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है।24 दिसंबर को सुबह 9 बजे कतरास रोड स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर से राजकमल सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक विशाल पोथीयात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे कथा प्रारंभ होगी। वहीं 30 दिसंबर को संध्या कथा की पूर्णाहुति होगी। मौके पर सर्व मंगल स्वामी, प्रिय वंदन स्वामी, प्रवीण भाई चौहान, नौतम भाई चौहान, दीपेश रावल, गिरीश चावड़ा, नितिन भट्ट, मुकेश पटेल, यमेश त्रिवेदी, परेश ठक्कर सहित अन्य लोग मौजूद थे।