एसएसपी संजीव कुमार के सहयोग के लिए पहला कदम ने दिया धन्यवाद
धनबाद: शुक्रवार को जगजीवन नगर स्थित नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनेटल होटल में क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन के लिए बच्चो को धनबाद के प्रतिष्ठित होटल सोनोटेल ले जाया गया। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के द्वारा बच्चो के आने जाने हेतु एक बस का इंतजाम किया गया था। जो बच्चो के लिए काफी सुविधाजनक साबित हुई। जिसमे स्कूल के बच्चे एव सभी शिक्षक बहुत ही हर्षोल्लास के साथ ओज़ोन गैलेरिया पहुंचे। दिव्यांग बच्चों ने अपने प्रतिभा का संगीत एवं नृत्य के माध्यम से प्रदर्शन किया। मौजूद अतिथियों एवं अभिभावकों ने उन्हें देख काफी सराहना की। ततपश्चात बच्चो ने होटल सोनोटेल में जाकर स्टार्टर केक कटिंग, जिंगल बेल्स, शानदार एवं लजीज लंच आदि के साथ डांस किया। दिव्यांग बच्चों ने दिन को अविस्मरणीय बना दिया।सचिव अनिता अग्रवाल ने कहा कि खास मौकों पर इन बच्चों को बाहर आउटिंग में ले जाना इन के चेहरों पे नई ऊर्जा का संचार करता है। और मुझे साल भर इनके हित मे कार्य करने को प्रेरित करता है कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों में मुस्कान लाने में होटल सोनोटेल के राजीव , आंका घोष,गोरा चंद हलधर सर,राजू प्रसाद, तुलसी महतो, रूपेश साहा का सक्रिय योगदान था पहला कदम परिवार ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। तथा सभी से अपील की गई कृपया एक बार पहला कदम स्कूल आ कर इन बच्चो से मिले उन्हें साथ और सहयोग दे उनका मनोबल एवं हौसला बढ़ाये।