हजारीबाग के डाकबंग्ला चौक स्थित पराडाइज़ रिसॉर्ट में चाणक्य आईएएस एकेडमी, हजारीबाग की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय शामिल हुईं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त नैन्सी सहाय, चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा व झारखंड हेड अभिनव मिश्रा के हाथों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रथम तीन टॉपर्स विवेक कुमार, अजय कुमार व नितेश कुमार को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। साथ ही संस्थान की ओर से तीनों टॉपर्स को सम्मानित किए जाने के साथ साथ सभी 1500 टॉपर्स प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और उनके रैंक के अनुसार उन्हें छात्रवृत्ति भी दी गई। मुख्य अतिथि नैन्सी सहाय ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि यह मानना कि यूपीएससी की परीक्षा काफी कठिन है और प्रथम बार में ही सफलता मिलना मुश्किल है, यह एक भ्रांति है और इसका उदाहरण मैं खुद हूं। मैंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 36वां रैंक हासिल किया है। इसलिए सकारात्मक सोंच और खुद पर आत्मविश्वास हो तो नियमित परिश्रम आपको सफलता जरूर दिलाती है। वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने भी मौजूद विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और अपने रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी। संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने भी विद्यार्थियों का जज़्बा बढ़ाते हुए सूरज जैसा चमकने के लिए सूरज से प्रेरणा लेने की बात कही। वहीं सम्मानित प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को काफी अहम बताया और कहा ऐसे कार्यक्रम से जहां विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं मेहनत कर सफलता की राह आसान बनाने की प्रेरणा भी मिलती है।

