भगा स्टेशन पर जीआरपी बबलू पाठक की मौत हो गई बताया जाता है कि बबलू पाठक प्लेटफार्म नंबर 2 पर पोल संख्या 324 बी के समीप उनका सर रेलगाड़ी की आने से कट गई तभी मौके पर जीआरपी के पुलिस बल तैनात कर उन्हें शव को कब्जे में लिया आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है वही भागा जीआरपी थाना के इंचार्ज थे