बरकट्ठा:किसानी कार्य करने गए युवक की विद्युत तार की चपेट में आने से मौत



हजारीबाग : प्रखंड के झुरझुरी पंचायत अंतर्गत टोला टांड़ के एक युवक की मौत विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह नागेश्वर प्रसाद 30 वर्ष, पिता- लालो महतो अपने घर के समीप खेत मे खेती-किसानी कार्य करने गया था। जहां विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक अस्पताल बरकट्ठा लेकर पहुंचे। जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित किया। मृतक अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

Related posts