हजारीबाग:बाइक हुई चोरी थाना में आवेदन देकर खोजबीन की लगाई गुहार



हजारीबाग :-प्रखंड क्षेत्र के सकरेज निवासी मनोज दास की हीरो होंडा बाइक JH02Z 1732 सोमवार शाम 4 बजे एनएच-2 सिक्स लाइन सड़क किनारे स्थित घर के समीप खड़ी रखी थी ।थोड़ी देर बाद वापस आकर देखने पर बाइक खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। भुक्तभोगी मनोज दास ,पिता- महेश दास ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर मोटर साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भुक्तभोगी ने स्थानीय पुलिस से मोटर साइकिल खोजबीन शुरू कर जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।

Related posts