कृषि संकट के निदान पर दो दिवसीय एग्रीकल्चर डेस्क की बैठक का शुभारंभ, 13 राज्यों से 40 प्रतिनिधियों ने लिया भाग


धनबाद. शुक्रवार को अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति के दो दिवसीय कृषि डेस्क की बैठक का शुभारंभ हीरापुर अग्रसेन भवन में हुआ. अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के पूर्व महासचिव प्रो. डॉ. दिनेश एब्रॉल के अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र की शुरुआत की गई।बैठक में अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के महासचिव आशा मिश्रा, प्रो. पार्थिव बासु , प्रो. सत्यजीत चक्रवर्ती , असीम सरकार , भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ . काशी नाथ चटर्जी मौजूद थे।डॉ. काशी नाथ चटर्जी ने मंच का संचालन करते हुए सभी राज्यों के प्रतिनिधियों का स्वागत किए , इन्होंने कहा कि इस कड़कती ठंड में 13 राज्यों से 40 प्रतिनिधि भाग लिए । अभी यह बैठक धनबाद के परिपेक्ष में इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 70% लोग कृषक है । देश इन दिनों कृषि संकट के दौर से गुजर रहा है । इस संकट के निदान के लिए यह बैठक अति महत्वपूर्ण होगा। अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के राष्ट्रीय महासचिव आशा मिश्रा ने कहा कि हम लगातर कृषि नीतियों पर प्रमुखता से बातों को रखते है।साथ ही साथ संघर्ष और रचनात्मक कार्य भी करते रहेंगे।प्रो .सत्यजीत चक्रवर्ती पूर्वी क्षेत्र के संयोजक ने कहा कि उड़ीसा, बंगाल , बिहार , झारखंड के कृषि क्षेत्र में व्यापक कार्य करेंगे । एग्रीकल्चर डेस्क के संयोजक प्रो. पार्थिव बासु ने कहा कि हम कृषि में हस्तक्षेप के लिए एक ठोस योजना तैयार करेंगे, इसके पश्चात पूरे देश में जन – समुदाय को जागरूक करने का कार्य करेंगे ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहें जाने – माने कृषि वैज्ञानिक प्रो . डॉ . दिनेश एब्रोल अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है , परंतु उन्नत कृषि के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाते है , जिसके कारण किसान दिनों दिन गरीब होते जा रहें है , यही नहीं बल्कि गांव से किसानों का पलायन रुक नही रहा है इसीलिए हम रचना – संघर्ष करते आ रहें है , हमने लगातर नीतिगत मुद्दों पर हस्तक्षेप और संघर्ष किया है । कृषि में विकल्प देने की कोशिश की है । इस दो दिवसीय बैठक में इस पर गंभीर विषय पर चर्चा के उपरांत एक ठोस निर्णय निकल कर आने की संभावना है जो किसानों के लिए लाभदायक होगा ।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ , केरला, तेलंगाना , आंध्रप्रदेश , तमिलनाडु , मध्यप्रदेश , पश्चिम बंगाल , ओडिसा , हरियाणा , बिहार , झारखंड , न्यू दिल्ली व उत्तर प्रदेश के जन वैज्ञानिक मौजूद थे ।
धन्यवाद ज्ञापन असीम सरकार द्वारा किया गया ।
इस बैठक को सफल करने में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड वैज्ञानिक चेतना के अध्यक्ष प्रो . डॉ. दीपक कुमार सेन , राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल , सचिव भोला नाथ राम , राज्य कार्यकारिणी रवि सिंह , जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बालेश्वर बाउरी , जिला कार्यकारिणी राजू बाउरी , सविता कुमारी , सपन माजी , भोला सिंह , मो. समीम खान का सहयोग रहा ।

Related posts