*जमीन विवाद में हत्या की आशंका, 6 की संख्या में आये थे हमलावर*
देवघर। आज सुबह कोरियासा राजकृत मध्य विद्यालय के सामने लक्ष्मी यादव के सिर पर बम मार कर हत्या कर दी गयी। बम के हमले से उसका शरीर के चिथड़े उड़ गये जबकि सिर पूरा तरह क्षत विक्षत हो गया। इस दुसाहसी घटना के बाद से पूरा क्षेत्र में सनसनी है। नगर थाना क्षेत्र में यह घटना आज सुबह करीब छह बजे घटी। बताया जाता है कि चार से छह की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसडीपीओ पवन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजन बताते हैं कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में 5 से 6 की संख्या में अपराधी सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया। एसडीपीओ ने बताया कि परिवार के बयान के आधार पर कुछ नाम सामने आये हैं। जिस पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। वहीं मृतक लक्ष्मी यादव भी अपराधिक प्रवृत्ति का था और इसके खिलाफ कुंडा थाने में मामला दर्ज है।

