गोधर 14 नंबर कोल डंप के पास केंदुआडीह पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
प्रेस वार्ता में जानकारी देते पुलिस अधिकारी व पीछे खड़े दोनों आरोपी
Dhanbad :अपराध की योजना बनाते दो कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को धनबाद पुलिस ने धर दबोचा. सोमवार 16 जनवरी को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि विगत रविवार 15 जनवरी को दोपहर सूचना मिली कि कुछ अपराधी गोधर 14 नंबर कोल डंप के पास खतरनाक इरादे से घूम रहे हैं.
इसी सूचना के आधार पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के निर्देश पर केंदुआडीह थाना प्रभारी दल बल के साथ गोधर 14 नंबर कोल डंप पहुंचे. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. परंतु पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. सुकरा राम व शशि रंजन राम नामक दोनों आरोपियों की अलग अलग तलाशी लेने पर दो देसी कट्टा व दो गोली बरामद की गई. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया किवे लूटपाट के उद्देश्य से वहां खड़े थे.दोनों अपराध कर्मियों के विरुद्ध केंदुआडीह एवं धनसार थाने में रंगदारी,आर्म्स एक्ट, लूट तथा मारपीट के कई कांड पहले से अंकित हैं. दोनों जेल भी भेजे जा चुके हैं. सुकरा राम के विरुद्ध पुलिस पर फायरिंग करने का भी कांड केंदुआडीह थाना में दर्ज है. वर्ष 2022 में सीसीए के तहत उसे छह माह के लिए जिला निष्कासन का आदेश भी दिया गया था. दोनों काली बस्ती केंदुआड़ीह का रहने वाला है. प्रेस वार्ता में केंदुआडीह थाना111 प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, रघुनाथ मिंज, राजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार दुबे, बसंत लोहरा, सिनोम मुर्मू, कृष्णा महतो मौजूद थे.