बीसीसीएल के वरीय सलाहकार (कार्मिक) पी. वी. के. आर. मलिकार्जुन राव ने बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास कर किया भूमिपूजन
धनबाद: सोमवार को आसन डाबर,कदैयां रोड, टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में सामाजिक दायित्व के तहत बीसीसीएल द्वारा प्रदत बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास तथा भूमि पूजन बीसीसीएल के पी. वी. के.आर. मलिकार्जुन राव वरिय सलाहकार (कार्मिक) द्वारा विधि विधान से किया गया। शिलान्यास के उपरांत पी. वी.के.आर. मलिकार्जुन राव ने कहा आज बहुत सौभाग का दिन है कि आश्रम के वृद्ध माताओं पिताओं के बीच कुछ करने का सौभाग्य मुझे मिला है यह मेरी जिंदगी में स्वर्णाक्षर से लिखने वाली बात है ऐसा वृद्धजनों की सेवा का मौका तकदीर वाले व्यक्तियों को ही मिलता है उन्होंने कहा हमारे सीएमडी समीरन दत्ता यहां शिलान्यास के लिए आने वाले थे लेकिन विभाग के कुछ अति आवश्यक कार्य झरिया मास्टर प्लान से संबंधित कार्य में व्यस्त रहने के कारण नहीं आ पाए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यहां आने के बाद इतनी खुशी मिली है कि वर्णन के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं उन्होंने उपस्थित लालमणी वृद्धा सेवा आश्रम के समस्त वृद्धजनों, अध्यक्ष नौशाद गद्दी और पूरे आश्रम के सदस्यों, डीके बेहरा विद्युत साहा जीएम पर्सनल, एमएस पांडे जीएम सिक्योरिटी तथा आश्रम में कम्युनिटी हॉल निर्माण में प्रारंभिक भूमिका निभाने वाले रमेंद्र तिवारी समेत अन्य अतिथियों का अभिनंदन एवं नमन किया उन्होंने कहा बीसीसीएल आश्रम के वृद्धजनों के साथ हर समय हर जरूरत सहायता के मौके पर कदम से कदम मिलाकर हमेशा साथ रहेगा। जो भी इस वृद्धा आश्रम में बीसीसीएल सीएसआईआर के तहत सहायता देगी वह छोटी ही बात रहेगी बीसीसीएल को वृद्धजनों लिए सहायता करना कोई बड़ी बात नहीं होगी।हमेशा आश्रम के वृद्धजनों के लिए बीसीसीएल सहायता मदद करता रहेगा लेकिन संस्था से मेरा अनुरोध है कि जो भी बीसीसीएल के तरफ से अनुदान मिलेगा या किसी और संस्था की तरफ से मदद मिलेगी उसका सही उपयोग हो सदुपयोग हो। इस कम्युनिटी हॉल के अलावा बीसीसीएल इन वृद्धजनों के लिए भविष्य में हमेशा मदद करता रहेगा। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा बीसीसीएल द्वारा प्रदत यह बहुउद्देशीय हॉल आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों के लिए जिसमें दो बड़े कमरे, एक किचन, स्टोर रूम, एक बड़ा हॉल दो बाथरूम युक्त निर्मित भवन बहुत राहत पूर्ण एवं सुविधाजनक साबित होगा। कार्यकारी अध्यक्ष बी. सुधीर ने कहा आश्रम में अंतिम पड़ाव की जिंदगी जी रहे वृद्धजनों के सुविधा के लिए इस भवन के योगदान के लिए आश्रम प्रबंधन और समस्त वृद्धजन बीसीसीएल का हार्दिक धन्यवाद और नमन करते हैं। शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में बीसीसीएल से रिटायर्ड चीफ पर्सनल मैनेजर रमेंद्र तिवारी, आश्रम में विशेष ध्यान रखने वाले डीएवी के पूर्व प्राचार्य से एस.एस. हाजरा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह, बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, आश्रम में कुछ दिन पूर्व अपने प्रयासों से ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने वाले समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह, अभिभावक संघ के मनोज कुमार मिश्रा, लोकहक मानव सेवा काउंसिल के अध्यक्ष रोहित कुमार भारती, समेत आश्रम में वर्षभर अंतराल में अपना योगदान देने वाले सेवाकर्ता उपस्थित थे।