जिले में एम०डी०ए० कार्यक्रम आगामी दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक का आयोजन किया जाना है।
कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन हेतु जिलान्तर्गत कार्यरत निगरानी निरीक्षक / मलेरिया तकनिकी पर्यवेक्षक / श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता, शहरी मलेरिया योजना, बोकारो / बी०एस० सिटी अन्तर्गत कार्यरत एन०जी०ओ० / पी०सी०आई समन्वयक एवं केयर इन्डिया के प्रतिनिधि की एक बैठक आज दिनांक 18 जनवरी, 2023 को शहरी मलेरिया योजना, बोकारो के कार्यालय में जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी डॉ० रेणू भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
*बोकारो :-* विभागीय निर्देश के आलोक में बोकारो जिले में आगामी दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक एम०डी०ए० कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन हेतु जिलान्तर्गत कार्यरत निगरानी निरीक्षक / मलेरिया तकनिकी पर्यवेक्षक / श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता, शहरी मलेरिया योजना, बोकारो / बी०एस० सिटी अन्तर्गत कार्यरत एन०जी०ओ० / पी०सी०आई समन्वयक एवं केयर इन्डिया के प्रतिनिधि की एक बैठक आज दिनांक 18 जनवरी, 2023 को शहरी मलेरिया योजना, बोकारो के कार्यालय में जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी डॉ० रेणू भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
*■ 10 फरवरी, 2023 को बूथ पर एवं 11 से 25 फरवरी 2023 तक घर-घर घूम कर दवा प्रसाशक द्वारा आमजन को दवा का सेवन कराया जायेगा-*
बैठक में जिला भी०बी०डी० सलाहकार श्री अशीष कुमार द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आगामी एम0डी0ए0 2023 के बारे में जानकारी दिया गया कि बोकारो जिले में एम०डी०ए० 2023 कार्यक्रम आगामी 10 से 25 फरवरी 2023 तक मनाया जाना है, जिसके अन्तर्गत आगामी दिनांक 10 फरवरी, 2023 को बूथ पर एवं 11 से 25 फरवरी 2023 तक घर-घर घूम कर दवा प्रसाशक द्वारा आमजन को दवा का सेवन कराया जायेगा।
*■ सभी प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई-*
जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी, बोकारो द्वारा उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई ताकि सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही उपस्थित सभी कर्मियों एवं जो भी गैर सरकारी संस्थान (NGO) कार्यक्रम में कार्य करने के इच्छुक हो उनको Booth & House to House wise अपने क्षेत्र का कार्ययोजना तैयार कर जिला भी०बी०डी० कार्यालय में दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उनके अन्तर्गत कार्यरत मानवबल का प्रशिक्षणोपरान्त दवा प्रसाशक का कार्य लिया जा सके। कार्यक्रम के प्ररम्भ में Booth Day के दिन क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति / वार्ड सदस्य से उद्घाटन कराने का निर्णय लिया गया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या