पहला कदम में दिव्यांग बच्चों के बीच हियरिंग मशीन का हुआ वितरण



धनबाद: शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों का स्कूल पहला कदम में इयररिंग डिस्ट्रीब्यूशन कैंप फ्रॉम गिफ्टेबल्ड फाउंडेशन फ्रॉम बेंगलुरु की टीम ने दौरा किया। फाउंडेशन के डॉ. दीपक कुमार ने दिव्यांग बच्चों को हियरिंग मशीन का वितरण किए। दिव्यांग बच्चों में ऐसे बच्चे जो कुछ भी सुन नहीं पाते उनमें से आठ बच्चों को सिग्निया कंपनी का मॉडल इंटुस 3sp का हियरिंग मशीन दिया गया जिसके फलस्वरूप जिन बच्चों को कुछ भी सुनाई नही देता था वो इस मशीन के जरिए कुछ सनसनाहट महसूस कर पा रहे थे। इन दिव्यांग बच्चो के पेरेंट्स नादर खातून, सहदेव यादव, अशोक विश्वकर्मा, दुलारी देवी, रामधन अंसारी, अभिषेक, और मुकेश पासवान वही उपस्थित थे जब मशीन लगाकर अपने बच्चों को कुछ महसूस करते पाए तो खुशी के आंसू उनके आंखों से निकलने लगे। उन लोगों ने डॉक्टर दीपक को और सचिव अनिता अग्रवाल को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल ने अभिभावकों से कहा जिन बच्चों को हियरिंग मशीन नहीं मिल पाया है उन बच्चों को हियरिंग मशीन शीघ्र दिया जाएगा ताकि सभी दिव्यांग बच्चे सुन सके। अनीता अग्रवाल ने कहा समाज के वैसे दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि जिनको मशीन की जरूरत है वह आकर पहला कदम में संपर्क करें।

Related posts