श्री शनिदेव मंदिर का 22 वा स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न



धनबाद निरसा के जामताड़ा रोड में स्थित श्री शनिदेव मंदिर का आज 22 वा स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया, मंदिर के पुजारी श्यामल चक्रवती ने सुख समृद्धि के लिए भगवान शनिदेव से प्रार्थना किए l स्थापना दिवस शनिवार होने के कारण सुबह से ही मंदिर में पूजा के लिए लोगों का ताता लगा रहा l सनी देव अधर्मी पर ही बार करते हैं, और धर्मी के सहायक होते हैं शनि महाराज, लोगों ने मंदिर में 24 घंटे का हरिकीर्तन किया, डाo नागेंद्र सिन्हा और स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर भगवान शनि महाराज से विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना किए,उपस्थित लोगों में मंदिर पुजारी श्यामल चक्रवती, विजय शर्मा, आलोक बेश्य उर्फ टूटू दा, परशुराम ओझा, दिलीप ओझा, राजकुमार अग्रवाल, लब कुश, संजीत बर्मन, निखिल गोराई,दयामई कर्मकार, चितरंजन गोराई और भी बहुत से लोग उपस्थित थे
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड

Related posts