मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के शिविर में 37 यूनिट ब्लड संग्रह


धनबाद। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 39 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान के सप्ताह व्यापि कार्यक्रम के तहत मारवाडी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा और गायत्री परिवार बस्ताकोला के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद भाजपा के जिला महामंत्री नितिन भट्ट , प्रितपाल सिंह और गायत्री परिवार के अध्यक्ष बिभूती शरण सिंह ने दीपप्रज्वलन कर किया। रक्तदान में रक्तदाताओं में पहली बार रक्तदान करने के लिये भी कई युवाओं ने हिस्सा लिया ।साथ ही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान में अपनी रुचि दिखाकर योगदान दिया। शाखा की उपाध्यक्ष सरोज पटवारी ओर शाखा सदस्य शोर्य अग्रवाल ने पहली बार रक्तदान किया, इस शिविर को सफल बनाने में श्रीनिवाशन ब्लड बैंक के विनीत जी और उनकी पूरी टीम ने भरपूर साथ दिया। आज के शिविर में इनरविल क्लब की शाखा अध्यक्ष शिल्पा रस्तोगी उनके परिवार के सदस्यों ने भी शिविर में रक्तदान कर अपना योगदान दिया।
पदाधिकारियों में अध्यक्ष विकाश पटवारी,सचिव नीरज अग्रवाल,,संयोजक प्रिंस कथूरिया,शिव शंकर चौधरी, संजय पटवारी, विष्णु भीमसरिया, राहुल मजरिया, गायत्री परिवार के नरेश भट्ट ,ओर शाखा के अन्य सदस्य समेत कई सदस्य उपस्थित हुए।

Related posts