मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा ने हर्षोल्लास से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस



धनबाद:गणतंत्र दिवस के 74वें वर्ष पूरे होने का जश्न मनाते हुए धनबाद कोल सिटी शाखा परिवार पूरे हर्षोल्लास के साथ दिखा।
हर साल की भांति इस वर्ष गणतंत्र दिवस का यह कार्यक्रम काफी भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से पूर्ण हुआ।शाखा कार्यालय में शाखा सचिव नीरज अग्रवाल के द्वारा झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी गई। तथा तिरंगे के सामने सदा शीश झुकओ, देश के सम्मान में सदा शिश नवाओ का संदेश दिया।इस गणतंत्र दिवस में कार्यक्रम संयोजक शिव शंकर चौधरी, शाखा अध्यक्ष विकास पटवारी, सचिव नीरज अग्रवाल, विष्णु भीमसरिया, अंकुर बगड़िया, सुशील मित्तल,प्रिंस कथुरिया, राहुल मजरिया, संजय पटवारी ,मिथुन कुमार, राजू कुमार, राम गोराय,एवं साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने मिलकर राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ वहां के माहौल को और आनंदित बना दिया था। कार्यक्रम में मिठाईयां बांटी गई और सभी देशवासियों को मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा के सदस्यों ने
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।

Related posts