वासेपुर आज़ाद नगर में 74वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कांग्रेस नेता रणविजय सिंह ने झण्डा तोलन कर राष्ट्रध्वज को दी सलामी



हर हिन्दुस्तानी में अपने वतन के लिए कूट कूट कर देश भक्ति भरी है-रणविजय। वासेपुर स्थित आजाद नगर के ग्रमीणों द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झण्डा तोलन का कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह उपस्थित हुए।श्री सिंह का स्वागत आजाद नगर के महिलाओं ने किया एवं सिंह ने झण्डा तोलन कर राष्ट्रगान गा कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी एवं सभी उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।*

Related posts