अब ग्रामीण क्षेत्र में भी नन्हे मुन्ने बच्चे खेल खेल से पढ़ाई की पद्धति से आरंभ करेंगे विद्या
धनबाद: रविवार को सत्र 2022-23 से बड्स गार्डेन स्कूल 10+2 दलूडीह, राजगंज, धनबाद में छोटे-छोटे, नन्हे-मुन्ने,प्यारे-प्यारे बच्चों के लिए प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। जिसमें खेल खेल में बच्चों को प्रारंभिक अध्ययन अध्यापन कार्य कराई जाएगी। इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी, बी. एन. रजवार के द्वारा प्ले स्कूल का उद्घाटन किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में निशा मुर्मू, डी.एस.पी, बाघमारा व राजगंज थाना प्रभारी,आलोक कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि इस पद्धति से ढाई वर्ष के बच्चों में खेल-खेल में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाई जाती है ।
इस पद्धति का अनुसरण अभी तक धनबाद जिला के शहरी क्षेत्रों के कुछ स्कूलों में किया जा रहा था।अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इस पद्धति के अनुसार पढ़ाई कर पाएंगे । नए सत्र में कक्षा नर्सरी से षष्टम तक के बच्चों के लिए अबाकस क्लासेस का भी शुरुआत किया जा रहा है। जिसके तहत बच्चे कैलकुलेटर से भी जल्दी अपने दिमाग में गणितीय अंको का कैलकुलेशन कर पाएंगे जिसका प्रदर्शन अबाकस क्लास के पदाधिकारियों ने मंच पर प्रदर्शित करके दिखाया । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह प्रचार्य, प्रमोद चौरसिया, चेयरमैन, ए के पाल अजय रावत संजय तिवारी श्रवण कुमार ,बबीता रानी ,पुष्पा दुबे,अरुणा ओझा, आदि उपस्थित थे। प्ले स्कूल उद्घाटन कार्यक्रम में स्कूल की छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा गणेश वंदना का सुंदर ढंग से दर्शनीय नृत्य की प्रस्तुति भी की गई।इस दौरान स्कूल के सैकड़ों अभिभावक एवं स्कूल के बच्चे काफी आनंदित एवं उत्साहित थे।



