Dhanbad:पूर्व मेयर के बयान से आहत तेली समाज ने पुतला जलाया



धनबाद :क्षेत्र के किसान चौक में मंगलवार को अखिल भारतीय तेली साहू महासभा ने पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का पुतला दहन किया। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष जगदीश साव एवं शंकर महतो ने बताया की सोशल मीडिया में मेयर के राजा भोज और गंगू तेली वाली बात से तेली समाज को काफी आघात पंहुचा है।वंही गंगू तेली बोलकर गरीबो का भी उपाहास उड़ाया गया है। जिले भर में मेयर का विरोध किया जा रहा है। वे एक सप्ताह के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो उन्हें आने वाले चुनाव में तेली समाज सबक सिखाने एव गली महल्लो में काला झंडा दिखाने का काम करेगी। मौके पर नागेंद्र साव, प्रकाश साव टोपिलाल साव, बद्री साव, बिसु साव, शंभु साव, बजरंग साव आदि समाज के लोग शामिल थे।

Related posts