Dhanbad:कम्युनिटी दीदियों को दिया लोक ओएस का प्रशिक्षण





झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की कम्युनिटी दीदियों को होटल रतन विहार में लोक ओएस (सामुदायिक आधारित एप्लीकेशन) का प्रशिक्षण दिया गया।

इस संबंध में जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक एमआईएस राजीव पांडेय ने बताया कि पहले सभी काम मैनुअली किए जाते थे। अब केंद्र सरकार ने लोक ओएस जारी किया है। जिसमें झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना से कम्युनिटी दीदियों का चयन कर उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसमें सारे कम्युनिटी बेस्ड ऑर्गेनाइजेशन का डाटा अपलोड किया जाएगा जो समय-समय पर अपडेट रहेगा। यहां से प्रशिक्षण पूरा करके सभी को रांची में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके बाद दीदियां ई – मास्टर ट्रेनर बनेंगी।

Related posts