धनबाद : इन दिनों वेलेंटाइन वीक का खुमार प्रेमी-प्रेमिकाओंके सिर पर चढ़कर बोल रहा है. प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के साथ जन्मों-जन्म तक जीने मरने की कसमें खा रहे हैं, लेकिन झारखंड के धनबाद में एक अनोखा प्रेमी जोड़े का मामला सामने आया है.
यह प्रेमी जोड़ा युवक-युवती नहीं बल्कि दो युवतियां हैं. दोनों सहेलियां एक दूसरे के साथ समलैंगिक शादी करना चाहती हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हो गईं कि घर छोड़कर बिहार के नालंदा से फरार हो कर सीधे झारखंड के धनबाद पहुंच गई.
धनबाद में महिला थाना की पुलिस के समक्ष उन्होंने सुरक्षा प्रदान करते हुए उनकी शादी करवाने की गुहार लगाई. महिला थाना प्रभारी द्वारा काफी समझाने के बावजूद दोनों युवतियां अपनी जिद पर अड़ी हैं. दोनों को एक दूसरे के साथ ही रहने दिया जाए. शादी तो एक-दूसरे से ही करेंगी.
*एक युवती की परिजनों ने तय कर दी शादी*
बता दें कि बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली दोनों युवतियां आपस में सहेलियां है. दोनों साथ में पढ़ाई किया करतीं थीं. इसी बीच, दोनों सहेलियों के बीच के संबंधों की जानकारी परिजनों को लगने के बाद, एक लड़की की शादी उसके परिजनों ने इसी महीने के 22 तारीख को तय कर दी है. युवती की शादी तय होने से नाराज दोनों सहेलियां नालंदा से फरार हो कर झारखंड के धनबाद में रहने वाले रिश्तेदार के घर पहुंच गईं.
इसके बाद दोनों युवतियां धनबाद के महिला थाना पहुंच गईं और महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा से दोनों युवतियों ने मदद की गुहार लगाई है. थाने में उन्होंने कहा कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पति-पत्नी की तरह रहना चाहते हैं, लेकिन हमारे परिवार वाले हमें एक-दूसरे से अलग करने में जुटे हुए हैं.
*दोनों युवतियां कुछ भी नहीं चाहती सुनना*
इसी बीच, धनबाद महिला थाना की पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों फरार हुई युवती में से एक युवती के परिजनों ने नालंदा के थानां में दूसरी युवती के विरुद्ध अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद धनबाद महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा ने नालंदा की पुलिस को फोन कर दोनों युवतियों के धनबाद में होने की जानकारी दी. महिला थाना प्रभारी द्वारा लाख समझाने के बाउजूद दोनों युवतियों कुछ भी सुनने को तैयार नही हैं. दोनों पति-पत्नी की तरह समलैंगिक विवाह कर रहना चाहती हैं. दोनों युवतियों की जिद सुनकर न सिर्फ महिला थाना की पुलिस बल्कि इस रिश्ते के बारे में सुनने वाले सभी लोग हैरान हैं.