कतरास: रविवार को पंचगढ़ी बाज़ार मालगोदाम दुर्गा मंडप में दुग्ध विक्रेता संघ की बैठक संम्पन हुई। बैठक में मुख्य रूप से बढ़ती मंहगाई को लेकर दुग्ध विक्रेता संघ ने दूध का मूल्य 70 रुपया किलो और खोवा का मूल्य 260 रुपया प्रति किलो करने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित युवा यादव समाज के जिला अध्यक्ष चुन्ना यादव ने कहा की इस मंहगाई में गोपालकों को उनके मूलभूत समस्याओं को पूरा करना भी मयस्सर है। उनका परिवार बढ़िया शिक्षा और चिकित्सा से भी वंचित रहता है। उन्होंने दुध उपयोग करने वाले दुकानदारों और ग्राहकों से भी आग्रह किया कि बढ़ती मंहगाई को देखते हुवे गोपालक समाज को बढ़े मूल्य से दूध लेकर उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है विष लोग हज़ारों में खरीद कर पी रहे हैं परंतु अमृत रूपी दूध जिसे गोपालक घर-घर पहुंचा कर देते हैं उसको 60/70 के मूल्य पर लेने में दिक्कत है। बैठक को श्रीभगवान यादव, विजय यादव, सचिदा यादव, आनंद यादव आदि ने संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण यादव, प्रकाश यादव, संजय यादव, बिनोद यादव, आनंद यादव, कपिल यादव, नागेंद्र यादव, बिजय यादव, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव, योगेन्द्र यादव, नारद यादव, कमल यादव, बंगाली यादव, अवधेश यादव, मोतीलाल यादव, आशीष गोस्वामी, हीरालाल महतो, सुरेंद्र गोस्वामी, सहदेव यादव, उपेंद्र यादव, बिरजू यादव, भीम यादव, लगन यादव, दशरथ यादव, तेजन यादव, खेदारु यादव, लालदेव यादव, तारकेश्वर यादव, रामजी यादव, भोलू यादव, धर्मराज यासव, प्रदीप यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

