महुदा : देर शाम को महुदा कोल वाशरी के पास रेलवे फाटक पर ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत । 20/21 पिट्स मुरलीडीह निवासी शाम्भु नाथ साव महुदा बजार से पैदल अपने घर आ रहा था,रेलवे फाटक बंद था फिर भी वह नही रुका जैसे ही फाटक पार कर रहा था वैसे ही ट्रेन की इंजन आ पहुचा और अपने चपेट पर ले लिया । ट्रेन की चपेट मे आते ही मौके पर शम्भुनाथ साव की मौत हो गयी है ।यह घटना पोल संख्या 334-B G 15 रेलवे फाटक महुदा कोल वाशरी के पास हूआ है ।मृतक जमालपुर गांव मुंगेर बिहार के रहने वाला बताया जा रहा है । मृतक के तीन लड़की है । मृतक नशे के हालत में था ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।