निरस(धनबाद) : आज सुबह गुरुवार को एक दैनिक समाचार पत्र में छपे समाचार से आक्रोशित एक दबंग,आपराधि रामजी यादव द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र के मुगमा संवाददाता सुरेश पासवान के साथ मारपीट की गली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी दी कहा कि पुलिस में केस करोगे तो छेड़खानी में तुम्हे फंसा कर बर्बाद कर देंगे, तुम मुझे पहचानते नही हो , साल कलम पकड़ किया है तो मेरे खिलाफ समाचार छापोगे ।
निरसा चिरकुंडा पत्रकार संघ ने घटना को काफी गम्भीरता से लिया है । रामजी यादव एक अपराधी किस्म के ब्यक्ति है और एक राजनीतिक पार्टी से सम्बंध रखता है । पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल निरसा थाना पहुंचा और घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को देते हुये प्रथमिकी दर्ज कराई ।
भुक्तभोगी पत्रकार सुरेश पासवान ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि आज सुबह मुगमा स्थित मासस पार्टी कार्यालय के निकट अखबार पढ़ रहा था कि अचानक रामजी यादव अन्य तीन ब्यक्ति के साथ आया और मुझे मारने पीटने लगा, गाली गलौज करते हुये जाती सूचक शब्द का प्रयोग किया कहा कि साल चमार दुसाद कलम पकड़ किया है तो हमारे खिलाफ समाचार छापोगे ,जान मार देंगे , पुलिस के पास शिकायत करोगे तो छेड़खानी केस में फंसा कर तुम्हे बर्बाद कर देंगे , तुम मेरी ताकत को नही जानते ।
भुक्त भोगी
निरसा पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुये छानबीन में जुट गई है ।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, प्रवीण चौधरी,उत्तम झा, हरेंद्र सिंह सैनी, धर्मेन्द्र शर्मा,अरिंदम चक्रवर्ती , सुनील अम्बष्ट,रवि भूषण सिंह, संजय सिंह ,समामा ओसल,गुड्डू सिंह,पंकज विद्रोही, विधान तिवारी,राजू मिश्रा, बीरेंद्र सिंह,ब्रजेन्द्र गुप्ता,नरेश विष्वकर्मा, आदि शामिल थे ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।