मेट्रो शहरों की तर्ज पर बना ड्रिंक, डाइन एंड डांस का हुआ भव्य उद्घाटन



धनबाद: रविवार को द ग्रैंड प्रभातम मॉल के सेकंड फ्लोर में ड्रिंक डांस एंड डांस का भव्य उद्घाटन शारदा देवी ने फीता काटकर किया उसके उपरांत शारदा देवी, शांतनु कुमार बबलू एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर ड्रिंक डायन डांस का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ड्रिंक डायन एंड डांस के ऑनर शांतनु कुमार उर्फ बबलू ने कहा ब्रांडेड वाइंस एवं जायकेदार एवं स्वादिष्ट कॉन्टिनेंटल डिशेस एंजॉयमेंट के लिए धनबाद के शौकीन दूसरे शहरों में जाते थे लेकिन अब वही आनंद हमारे नए खुले इस प्रतिष्ठान में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से उपलब्ध है। जिसमें लोग आनंद पूर्वक ड्रिंक्स, स्पेशल वेज एंड नॉनवेज डिशेज और साथ ही ड्रिंक डाइन डांस के बने फ्लोर पर अपने पसंदीदा गीतों पर डांस कर सकेंगे जिससे आनंद दुगना हो जाएगा। शुरू से ही मेरे जेहन में था कि धनबाद में मैं ऐसा रेस्टोरेंट्स खोलूं जिसमें मेट्रो शहरों की तर्ज पर फाइव स्टार लुक जैसा बार हो,रेस्टुरेंट हो और परिवारों को सीटिंग्स व्यवस्था भी अपने घर जैसा लगे और सबसे अलग साथ ही वहीं बने फ्लोर पर डांस का लोग आनंद अपने मनपसंद धुनों पर ले सके। अथक प्रयास और प्रयत्न के बाद आज इसका सपना पूरा हुआ है। दिल्ली के इंटीरियर न्यू आर्क स्टूडियो के आर्किटेक्ट नेहा चोपड़ा की मदद से मेट्रो की तर्ज पर बहुत ही खूबसूरत लुक वाला यह ड्रिंक डाइन डांस बनाया गया है जिसमें परिवार समेत आकर यहां पर स्पेशल पार्टी, बैचलर पार्टी, इनॉग्रेशन पार्टी इंगेजमेंट पार्टी एवं अन्य पार्टीस का यादगार इंजॉयमेंट कर सकते हैं।

Related posts