धनबाद:शुक्रवार को बीसीसीएल द्वारा आवंटित जगजीवन नगर में बंगला नंबर 23 ,इस्कॉन मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीसीसीएल के टेक्निकल डायरेक्टर संजय कुमार सिंह, बीसीसीएल सिविल के जीएम भवानी शंकर घोष,बीसीसीएल सिक्योरिटी जीएम माया शंकर पांडे,आईआईटी आईएसएम के डिप्टी धीरज कुमार,कमल प्रभु एवं इस्कॉन के ट्रस्टी देवकीनंदन प्रभु के द्वारा संयुक्त रूप से मेडिटेशन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं दीप प्रज्वलन कर
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया गया।
साथ-साथ सारे आगंतुक भक्त 17 एवं 18 फरवरी को जगजीवन नगर मेडिटेशन सेंटरमें भागवत कथा, प्रसाद एवं कीर्तन का आनंद लेंगे एवं 19 फरवरी को टाउन हॉल में भी भागवत कथा एवं इस्कॉन यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा।

