बरकट्ठा: थाना परिसर में बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कीर्तिबाला लकड़ा व संचालन अंचल अधिकारी श्रीकांतलाल मांझी ने की। मौके पर बीडीओ ने कहा कोरोना के तीसरी लहर की संभावना के कारण राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देशो के आलोक में बकरीद मनाया जाना है, जिसमे सर्वप्रथम जमात में सिर्फ 5 लोग ही नमाज पढ़ेंगे। साथ ही सभी अपने अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करेंगे ताकि कोविड 19 के संक्रमण का खतरा न हो। साथ ही त्योहार में किसी तरह का अफवाह न फैले इसके लिए कुर्बानी के अवशेषों का निपटान की समुचित व्यवस्था करें। एसआई नवीन कुमार पांडेय ने कहा की सोशल मीडिया पर किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एसआई नवीन कुमार पांडेय, एसआई टीनू कुमार, एसआई लौवेश्वर हंसदा, मुखिया गोपाल प्रसाद,समाजसेवी दर्शन सोनी, कलीम खां,मो मोइन अंसारी,मो कासिम मियां,इस्राएल अंसारी, मो लतीफ, मो अब्बास समेत कई लोग उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।