यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के गुरुद्वारा साहिब मे छाबड़ा परिवार ने बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गुरुजी का शुक्रराना किया।
इस कार्यक्रम में अमृतसर से चलकर आये मुख्य अतिथि भूपेद्र सिंह नवदीप सिंह, सुरजीत सिंह का जोरदार स्वागत सत्कार फूलमाला व शॉल पहनाकर किया गया।
उसके बाद उपदेशक /ग्रंथी साहिब भूपेद्र सिंह ने शुक्रराना के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा लोगों को दी ओर बताया की गुरुद्वारा साहिब में आने से कया फल मिलता है ओर गुरु की सेवा करने व गुरु की बात मानकर सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते चलने के बाद इंसान कैसा बन जाता है। ओर उसका जीवन सफल कैसै हो जाता है ओर जीवन में जो कठिनाइयां सामने आती उनका मुकाबला कितनी आसानी से कर भवसागर को पार कर जाता है। इस कार्यक्रम के बाद ग्रंथी साहिब में सभी भक्तगणों की तरफ से अरदास लगायी ओर दुआए की की गुरुजी महाराज सबका भला करें।
इस कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने लंगर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
यह कार्यक्रम छाबड़ा परिवार व उनके रिश्तेदारों द्वारा आयोजित कराया गया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-25/02/2023

