बरकट्ठा प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत अंतर्गत ग्राम डूमरडीहा तथा नौघरिया टोला,केवालु में पुल ,पथ निर्माण तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ-साथ भारत जकात मांझी परगना महल के अध्यक्ष राम जी बेसरा और सचिव मनोज मुर्मू ने मुख्यमंत्री को ग्रामीणों के सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया ।इस क्रम में डूमरडीहा घोबारी से होते हुए लाल मैदान तक के रास्ता को कालीकरण करने तथा नौघरिया टोला जहां लगभग 300 की आबादी है, में पुल बनाने को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन देकर अवगत कराया गया। आवेदन में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को समस्याओं से अवगत कराते हुए लिखा है कि नौघरिया टोला के लोग बिजली पोल के सहारे आवागमन कर रहे हैं। एकमात्र पोल के सहारे लोग आवागमन करने को विवश हैं और आने जाने में अत्यधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं इसलिए यथाशीघ्र इस स्थान पर पुल बनाने की कृपा करें। अध्यक्ष व सचिव ने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।