धनबाद: केंनेल क्लब ऑफ धनबाद द्वारा आयोजित बहुत ही रोमांचक और दर्शनीय पहला ‘ऑल ब्रीड डॉग शो’ का कार्यक्रम आईआईटी आईएसएम मेन गेट के समीप डीजीएमएस ग्राउंड में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण कुमार, पशुपालन पदाधिकारी ने इस दर्शनीय डॉग शो का उद्घाटन किया। इस डॉग शो कार्यक्रम में डॉग्स के प्रेमियों और डॉग के मालिकों ने अपनी विशेष रूचि दिखा कर बढ़-चढ़कर अपने-अपने डॉग को शो में प्रस्तुत किया। कोलकाता से तपोब्रता भट्टाचार्य ने इस शानदार डॉग शो का जजमेंट कर सबसे अच्छा परफॉर्मेंस और अंदाज दिखाने वाले डॉग ‘वनीषा’ लोंग हेयर जर्मन शेफर्ड के मालिक संजीव वर्मा और शेखर वर्मा को प्रथम पुरस्कार दिया गया।आयोजनकर्ता जीत दत्ता ने बताया धनबाद में पहली बार हो रहे डॉग शो में महंगे – महंगे डॉग्स और आकर्षक रेयर ब्रीड के डॉग्स जैसे एमस्टेफ, डोगो अर्जिंटेनो, इंग्लिश बुल डॉग, जर्मन शेफर्ड, पग, डाॅबरमैन, डेसहाउंड एवं अन्य नस्ल के डॉग्स की मनभावन प्रस्तुति हुई। इस आयोजन से डॉग रखने वाले प्रेमियों को उनके रखरखाव का प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण मोटिवेशन भी दक्ष डॉग्स प्रशिक्षकों से मिला। डॉग शो को सफल बनाने में अंकित यादव,असीम कन्दुल्ना, अमरदीप भारती का योगदान था।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |