केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और श्रीमती अन्नपूर्णा देवी करेंगे शनिवार को आह्वान का उद्घाटन



झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का दो दिवसीय अधिवेशन में जुटेंगे राज्य के 1000 प्रतिनिधि

धनबाद:केन्द्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी 18 मार्च शनिवार को शाम 4 बजे झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अष्टम प्रांतीय अधिवेशन का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। अधिवेशन धनबाद के सिद्धि विनायक रिसॉर्ट में होगा। जहां राज्यभर से 1000 युवाओं का जुटान होगा। अधिवेशन की जानकारी देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष युवा नंदलाल अग्रवाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए उपरोक्त बातें कहीं।नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि मंच की धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुभाष लिखमानिया के नेतृत्व में इस अधिवेशन को आयोजित किया जा रहा है, जिसके स्वागताध्यक्ष चेतन गोयनका, स्वागत मंत्री रितेश शर्मा है और पवन सोनी आयोजन समिति के संयोजक है। इन्होंने बताया कि अधिवेशन का नाम “आह्वान” है जबकि इसकी थींम है-प्रयास, प्रगति और परिवर्तन. उन्होंने कहा कि उद्घाटन-सत्र में स्थानीय सांसद माननीय पी एन सिंह, पूर्व राज्यसभा संसाद माननीय महेश पोद्दार, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानियाँ,रवि अग्रवाल, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टड़ आदि उपस्थित रहेंगे।

साईकिल का होगा वितरण

इस अधिवेशन में जरूरतमंद मेधावी छात्राओं को मेसर्स श्रीराम सेल्स के सौजन्य से 10 साईकिल का वितरण किया जाएगा।इससे पूर्व भी आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 साईकिल का वितरण आदिवासी, अनुसूचित जाति व जनजाति की छात्राओं के बीच किया गया था।

समाज की विभूतियाँ होंगी सम्मानित

अपने संघर्ष के दम पर समाज में उत्कृष्ट मुकाम बनाने वाली विभूतियों को उद्घाटन-सत्र में “मारवाड़ रत्न” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इसमें उद्योग, समाज सेवा, राजनीति, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले लोग शामिल होंगे।

अपनो से अपनी बात के जरिए होगा मोटिवेशन

प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विक्रम सेठिया 18 मार्च को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक के सत्र में व्यक्तित्व विकास, सांगठनिक क्षमताओं का क्रमिक उत्कर्ष करने सहित सार्वजनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित बातें को सदस्यों से करते हुए मोटिवेशनल स्पीच देंगे।

एक देश एक माटी” की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता रैली का होगा आयोजन

दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन 19 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय विकास एवं एकता रैली के माध्यम से देश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।रैली के दौरान छऊ नृत्य, उलगुलान के जनक और धरती के आबा भगवान बिरसा मुंडा की झांकी सहित लाइव अमृतधारा को दिखाते हुए विभिन्न आंचलिक संस्कृति की प्रस्तुति इस अधिवेशन में होगी।

19 मार्च को शामिल होंगे

जामा विधायक सीता मुर्मू, देवघर के विधायक नारायण दास, महगामा विधायक दीपिका पांडे, कोडरमा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल (अनूप सिंह), बोकारो विधायक वीरेंद्र नारायण, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम, डाल्टनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया, सहित प्रसिद्ध विभूतियाँ शामिल होंगी।

17 को होगी प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक

श्री अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के पूर्व 17 मार्च को गोविंदपुर स्थित होटल मधुबन में अष्टम प्रांतीय कार्यसमिति की पांचवी बैठक संध्या 5 बजे से गोविंदपुर और गोविंदपुर उन्नति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवेशन आयोजन संयोजक पवन सोनी,धनबाद शाखा के सभी सदस्य,धनबाद शक्ति शाखा की सभी सदस्य,आदि पूरे जोर -शोर से सक्रिय है।

Related posts