Dhanbad:बीसीसीएल की महिला समिति ने लालमणि में वृद्धजनों को वितरित किया रोजमर्रा की वस्तुएं एवं वस्त्र

Dhanbad News City News

वृद्धजनों से मिलकर, उनकी सेवा कर आत्मिक आनंद और स्नेह की अनुभूति हुई:मिली दत्ता

धनबाद:बीसीसीएल की महिला समिति ने गुरुवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में वृद्धजनों के बीच रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ व वस्त्र वितरण किया।
मुख्य रूप से बीसीसीएल के सीएमडी की धर्मपत्नी मिली दत्ता दीक्षा महिला मंडल समर्पण महिला समिति की महिला साथी व पदाधिकारियों संग उपस्थित थी।इस मौके पर उन्होंने कहा आश्रम आकर उन्हें काफी अच्छा लगा। वृद्धजनों से मिलकर आत्मिक आनंद व स्नेह की अनुभूति हो रही है।आश्रम के संचालकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी बधाई के पात्र हैं जो टुंडी जैसे क्षेत्र में वृद्धाश्रम का संचालन कर अपने घर -परिवार से उपेक्षित बेसहारा वृद्धजनों की सेवा में दिनरात जुटे हैं। आश्रम में मौजूद नौशाद गद्दी ने कहा वृद्धजनों की सेवा का यह सारा कार्य वृद्धों के प्रति स्नेह, प्यार और दया रखने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं, धनबाद प्रशासन, धनबाद पुलिस, छात्र-छात्राओं,देवियों एवं धनबाद के अनेक सज्जनों के तन मन धन के सहयोग के कारण ही संभव हो पा रहा है। उन्होंने बीसीसीएल सीएमडी की धर्मपत्नी मिली दत्ता एवं उपस्थित दीक्षा महिला मंडल एवं समर्पण महिला समिति के हर सदस्या को इस नेक मानव सेवा कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद देकर नमन किया। मौके पर महिला समिति की सचिव सरिता महापात्रा,उपाध्यक्ष सुष्मिता झा, सदस्य मृणालिणी बेहरा,अर्चना सिंह, केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य बीसीसीएल रमेंद्र तिवारी, ओंकार मिश्रा,आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी,सचिव देवेंद्र शरण,सपन ओझा,सोमनाथ ओझा,केयर टेकर सुबल सिंह, शांति देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।ज्ञात हो कि बीसीसीएल के द्वारा करीब 30 लाख की लागत से यहां एक बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य जारी है।

Related posts