Dhanbad News Azad Duniya News City News
फ़ेयर में हॉबी सेंटर द्वारा आर्ट एग्जीबिशन का शानदार प्रदर्शन
धनबाद:जिला परिषद मैदान में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 10 दिवसीय बुक फेयर का 31 मार्च से 7 अप्रैल तक भव्य आयोजन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस बुक फेयर आयोजन में बहुत ही ध्यान आकर्षित करने वाला धनबाद के प्रख्यात हॉबी सेंटर द्वारा आर्ट एग्जीबिशन का शुभारंभ हुआ। झरिया विधायक का पूर्णिमा सिंह ,झारखंड मुक्ति मोर्चा कि केंद्रीय सदस्य एवं जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, भाजपा नेता एवं वार्ड नंबर 27 के पूर्व पार्षद अंकेश राज, कर्नल जे.के. सिंह, हॉबी सेंटर के डायरेक्टर प्रख्यात आर्टिस्ट शिव शंकर धर, ने हॉबी सेंटर के स्टॉल में खुद शिव शंकर धर और उनके स्टूडेंट्स जोइता धर, सोहिनी धर, आदित्य संधू, डॉ. आशा रॉय, प्रिया चावड़ा, बबीता चावड़ा एवं हॉबी सेंटर के अन्य आर्टिस्ट के द्वारा बनाए शानदार पेंटिंग की प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर मौजूद थे। सभी ने बेमिसाल और उत्कृष्ट पेंटिंग को देखकर काफी तारीफ की।तथा साथ ही हॉबी सेंटर के स्टॉल में ही कर्नल जे.के सिंह द्वारा लिखित ‘मैं सारा हिंदुस्तान हूं’पुस्तक का विमोचन किया गया। बुक फेयर में आए पुस्तक प्रेमियों के लिए हॉबी सेंटर के कलाकारों की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बनी।एक्जीबिशन में लगभग 50 पेंटिंग की प्रदर्शनी है।जिनमे हॉबी सेंटर के डायरेक्टर, धनबाद के जाने – माने पेंटिंग आर्टिस्ट शिव शंकर धर के हाथों बनाई करीब 30 पेंटिंग के अलावे उनके हॉबी सेंटर के स्टूडेंट्स के भी करीब 20 पेंटिंग हैं जिनकी पेंटिंग को लोगों की वाहवाही मिल रही है।
हॉबी सेंटर से पेंटिंग का प्रशिक्षण ले रही केका समादार के द्वारा पेन्सिल कवर वर्क में चर्चित एक्टर एंड डायरेक्टर सत्यजीत रे की पेंटिंग,निकिता द्वारा चाकू की मदद से ऑयल पेंटिंग में उकेरी भगवान गणेश का चित्र के अलावे कई और स्टूडेंट्स की मधुबनी पेंटिंग, स्टील लाइफ, पोटरेट आदि चित्र को लोग खूब सराह रहे हैं. शिव शंकर धर की कई दुर्लभ चित्र कला के नए आयाम से परिचित करा रही है।एक्जीबिशन में मौजूद शिवधर के द्वारा 32 वर्ष पूर्व बनाये जूता और बूट पॉलिश का चित्र आज भी अपनी खूबसूरती को बिखेर रही है। शिव धर बताते हैं कि इस चित्र में वाटर पेंटिंग का वर्क है. वाटर पेंटिंग की खासियत है की यह 100 वर्षो तक अपनी चमक को बनाये रख सकती है।दिल्ली निर्भयाकांड पर बनाई उनकी एक पेंटिंग जिसमें उन्होंने इस तरह की घटनाओं का विरोध को दर्शाया है जो लोगों को जागरूक करती है कि ऐसे मामलों में एकजुट होकर आवाज उठायें.उन्होंने बताया एक्जीबिशन में रियलिस्टिक पेंटिंग, पोटरेट, एबस्ट्रेक, स्टील लाईफ आदि कई तरह कि पेंटिंग हैं।इन पेंटिंग में ऑयल कलर, पोस्टल कलर, वाटर कलर और एक्रिलिक कलर का इस्तेमाल किया गया है।उन्होंने बताया विगत 32 वर्षो से पेंटिंग सिखाते आ रहे हैं। हॉबी सेंटर से अबतक 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स प्रशिक्षण ले चुके हैं।वर्ष 2012 में हॉबी सेंटर को फस्ट अवार्ड मिला था.इस सेंटर से प्रशिक्षण लेने के बाद कई लोग वर्तमान में आर्ट टीचर के रूप में कई संस्थानों में योगदान भी दे रहे हैं। बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के 10 दिवसीय बुक फेयर में संस्था के गोपाल भट्टाचार्य्या एवं अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।