महाकाल मंदिर में सात दिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा मे शामिल हुई रागिनी सिंह

Dhanbad News Azad duniya news City News

धनबाद: शुक्रवार से भौरा के मोहलबनी बस्ती स्थित महाकाल मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री रूद्र महायज्ञ के पहले दिन हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु ने मोहलबनी घाट से पूरे विधि विधान से कलश में जल भर कर कलश यात्रा निकाली।वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह मोहलबनी घाट पहुंची जहा महिला सदस्यो ने श्रीमती सिंह को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया इस दौरान पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर पूरे विधान के साथ रूद्र महायज्ञ की शुरूवात कराई गई वही श्रीमती सिंह कलश यात्रा में शामिल हुई इस दौरान आयोजको में मुख्य रूप से संजय महतो, दिलीप महतो नंदू यादव, देव कर्मकार,मधु महतो, उमेश यादव, राज किशोर जैना, शिवांश श्रीवास्तव के अलावा हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related posts