धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा,

Dhanbad News Azad Duniya News City news



धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने आज थाने का घेराव किया. साथ ही हाईवे जाम कर दिया जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा.


धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मीडीह में कल हुए गोलीबारी और जमीन कारोबारी कि हत्या के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने आज जमकर हंगामा किया. दिनदहाड़े हत्या से गुस्साए महिला और पुरुष ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों कि लंबी कतारें लग गईं. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण बरवाअड्डा थाना पहुंचे और थाने को घेर कर नारेबाजी करने लगे.


दरअसल, कल दोपहर धनबाद जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में सुबह जमीन विवाद में झड़प हुई थी. जिसके बाद दोपहर में जमीन कारोबारी राजकुमार महतो अपने एक साथी के साथ छोपड़ी में बैठा हुआ था. तभी बाइक सवार तीन अपराधी आए और अंधाधुन फायरिंग करने लगे. राजकुमार को 6 गोली लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी थी और मृतक राजकुमार के चचेरे भाई मुकेश सहित कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. जिससे लोगों में गुस्सा था.

परिजनों ने लगाया ये आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि एक तो घर का जवान बेटा चला गया. पुलिस हत्यारों को पकड़ने के नाम पर मृतक के चचेरे भाई मुकेश को ही उठाकर ले गई. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष थाने के सामने जुटे और मुकेश को छोड़ने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि असली अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है और बेवजह बेकसूर लोगों को पकड़कर लोगों को परेशान किया जा रहा है. पुलिस असली हत्यारों को पकड़े और बेकसूरों को तुरंत छोड़े. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन की घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों कि पहल पर थाना परिसर ग्रामीणों से मुक्त हुआ. साथ ही सड़क जाम हटाकर यातायात बहाल किया जा गया.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड के हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने में बुलाया गया है. उन्होंने परिजनों से आग्रह किया कि जांच में पुलिस का सहयोग करें. पुलिस पूछताछ कर रही है. किसी भी बेगुनाह को फंसने नहीं दिया जाएगा. पूछताछ पूरी होने के बाद लोगों को छोड़ा जाएगा. हत्या के बाद धनबाद, झरिया, वासेपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी कि जा रही है. इसी क्रम में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.

Related posts