भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-प्रखंड के तिन पंचायतों में कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय चौपाल का कार्यक्रम बीटीएम दीनदयाल कुमार की अध्यक्षता एवं शीला कुमारी एटीएम की निगरानी में शुरू किया गया है।जिसकी शुरुआत बारिशाखी पंचायत से की गई है।26अगस्त को गिद्धौर पंचायत में किया जाएगा।और 27 अगस्त को बारियातू पंचायत में कृषि चौपाल का कार्यक्रम संपन्न होगी।जहां पर किसानों को जैविक तरीके से खेती करने की विशेष फोकस की एवं यूरिया खाद ₹267 प्रति बोड़ा आनी 50 केजी वजन का खुदरा मूल्य ₹350 में लेने की किसानों से आग्रह की है। जो दुकानदार इससे ज्यादा भाव में बिक्री करता है और उनके विरोध कंप्लेन मिलता है।तो उस दुकान को सख्त कार्रवाई की जाएगी। एवं सील कर दी जाएगी।बीटीएम के द्वारा बताया गया कि किसान जानबूझकर के भी दुकानदारों के झांसे में न आएं।और अनलीगल तरीके का दाम ना दे।अदि दुकानदार ज्यादा भाव लेता है तो उनसे रसीद जरूर मांगे।ताकि दुकानदारों के प्रति कार्यवाही करने की सबूत प्राप्त हो सके। जहां पर सैकड़ों ग्रामीण चौपाल में उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या