जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बाराटाॅड गांव में देर रात लगभग 10 से 12 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने चोपय हेब्रोम और उसके पुत्र अर्जुन हेब्रोम की गोली मारकर हत्या कर दी । बताया जाता है कि नक्सलियों द्वारा कुछ पर्चा भी चिपकाया गया था जिसमें कहा गया था कि एक दोनों व्यक्ति पुलिस का स्पाईक का काम करता है जिसे पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी । दोनों को गांव से बाहर हटाने की बात भी कही गई थी परंतु गांव वाले ने इसका कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । चिपकाए गये पोस्टर में नक्सलियों द्वारा कहा गया है कि क्षेत्र के तमाम युवक और युवतियों से पार्टी अपील करती है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस की खबरी नही बनें । इलाके से लुटेरो को मार भगाएं , चोपाया हेब्रोम और अर्जुन हेब्रोम को मृत्युदंड की सजा दो , जनता की नई जनवादी राज सत्ता की स्थापना के लिए इलाके में चल रहे जन युद्ध में व्यापक पैमाने पर भाग लें , तमाम मेहनतकश जनता से अपील है कि पुलिस के बहकावे में काम नहीं करें नहीं तो सड़कों पर खून बहेगा सभी युवक और युवतियों से आह्वान है कि पी० एल० जी० ऐ० में भर्ती हो जाएं , इलाके से पुलिस कैंपों को उखाड़ फेंकें जनता का राज सत्ता स्थापित करें । इसी कारण आज रात्रि नक्सलियों ने दोनों व्यक्ति को गोली मार दी । जिससे इलाके में दहशत बना हुआ है ।