बोकारो:■ न्यायायिक पदाधिकारियों के आवास की मरम्मति करें सुनिश्चित- पीडीजे.
■ न्याय सदन सभागार में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की हुई बैठक
बोकारो :- न्याय सदन सभागार में बुधवार को *जिला सब कमेटी एवं जिला स्तरीय निरानी कमेटी (डी.एल.एम.सी)* की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना* ने किया। बैठक में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री अलोक कुमार दूबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो श्री योगेश कुमार सिंह, सीजेएम श्रीमती दिव्या मिश्रा,पीपी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी* उपस्थित थे।
बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना ने बैठक में उपस्थित भवन प्रमंडल विभाग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता को न्यायिक पदाधिकारियों का आवास मरम्मति कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं, पूर्व से संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने को कहा। उन्होंने फैमली कोर्ट जज एवं लेबर कोर्ट जज के आवासीय परिसर की फैंसिंग (चारदीवारी) कार्य को भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कोर्ट परिसर में पार्किंग शेड, सोलर पैनल कंट्रोल रूम आदि निर्माण कार्य को कहा। वहीं, तेनुघाट स्थित कोर्ट/न्यायिक पदाधिकारियों के आवास से संबंधित सिविल कार्य को लेकर भी कई दिशा – निर्देश दिया।
आगे, पुलिस को विभिन्न मामलों के आरोपितों की पेशी न्यायालय के समक्ष ससमय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने *पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा* को सुनिश्चित करने को कहा कि सभी थाना प्रभारी ससमय मामलों से संबंधित केस डायरी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें। मामलों से संबंधित गवाही भी अनुसंधान पदाधिकारी/चिकित्सक व अन्य ससमय सुनिश्चित करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन किया जा सके।
बैठक में उत्पाद विभाग द्वारा दर्ज मामलों पर कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। एक सप्ताह में ऐसे मामलों की सूची समर्पित करने को कहा।
बैठक में कोर्ट परिसर, डीसी – एसपी कार्यालय, कोर्ट चौक, जज निवास आदि स्थलों पर *सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल करने को लेकर हुए कार्य* पर भी चर्चा हुई। अगले सप्ताह सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन कार्य का निरीक्षण को लेकर संबंधित कार्यरत एजेंसी को बुलाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |