Dhanbad Jharkhand news City news
धनबाद:एन पी एस समाप्त कर सभी को ओल्ड पेंशन का लाभ दिलाने के लिए ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में अन्य सभी केन्द्रीय विभागों,राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा अन्य श्रमिक संगठनों के यूनियनों द्वारा ओपीएससंयुक्त संघर्ष मोर्चा जेएफआरओपीएस द्वारा ओ पी एस बहाल करने के मांग को लेकर प्रत्येक माह के 21 तारीख को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन,धरना प्रदर्शन,जुलूस एवं रैलियों का आयोजन किये जाने की निर्णय लिया गया है।इसी के तहत आज ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो द्वारा 21 अप्रैल को एक ही मिशन पुरानी पेंशन नारा के साथ एन पी एस समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर धनबाद पुराना स्टेशन स्थित पावर हाउस में जागरुकता कार्यक्रम के तहत गेट मीटिंग किया गया। इस गेट मीटिंग का अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एनके खवास और मीटिंग का संचालन शाखा सचिव सोमेन दत्ता ने किया। जिसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।आज का इस गेट मीटिंग कार्यक्रम में एनके खवास,सोमेन दत्ता के अलावे परमेश्वर कुमार,एस मंजेश्वर राव,एके दास,एके दा,टीके साहू,एसके खमार,प्रदिप्तो सिन्हा,इस्लाम अंसारी,सुदर्शन कुमार महतो और मोहम्मद जफर सिद्दीकी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।