Dhanbad Jharkhand news City news
धनबाद: गोल्फ ग्राउंड में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन धनबाद द्वारा टाटा आईपीएल फेन पार्क का आयोजन किया जा रहा है पिछले वर्ष भी आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया गया था फैन पार्क में दस हजार दर्शकों को बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा मेडिकल सुविधा पेय जल सुविधा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।आज धनबाद क्रिकेट एसोशिएसन के विनय सिंह ने मिडिया को जानकारी देते हुए बतलाया की ।फैन्स आफ फैन पार्क देशभर के 45 शहरों में इसका आयोजन कर रहा है। पुरे झारखण्ड में धनबद में दुसरी बार क्रिकेट प्रेमियों को नि:शुल्क स्टेडियम का मजा विशाल स्क्रीन पर मिलेगा । 22 और 23 अप्रेल को दोपहर 1-30 बजे से गोल्फ ग्राऊण्ड में टाटा आइपीएल फेन पार्क द्वारा आयोजन किया जा रहा है । जिसमें नि:शुल्क विशाल स्क्रीन पर मैच के साथ साथ पेयजल की भी व्यवस्था है । आठ से दस हजार दर्शक मैच का आनन्द ले पाएंगें ।

