Dhanbad:ADM कमलाकांत गुप्ता को समाजसेवी ने किया अभिनंदन



धनबाद बैंक मोड़ के रहने वाले समाजसेवी अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में ADM कार्यालय में ADM (ला एंड ऑर्डर) श्री कमला कांत गुप्ता जी एवं DRDA निर्देशक मुमताज अली अहमद जी को पुष्प गुच्छ, पुष्प माला एवं मिठाई खिला कर सभी समाजसेवी ने भव्य स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया l मोके पर समाजसेवी अशोक गुप्ता, रंजीत जसवाल, बबलू जसवाल, अजय लाला, राजू साव, दीपक राज, दिलीप सा ह, मनोज गुप्ता, रत्नेश गुप्ता, मो, रफीक, मुस्लिम खान, दीपक गुप्ता, मनोज जसवाल, संजय जयसवाल, उपस्थित थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड

Related posts