Posted by Dilip pandey
धनबाद: रविवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में स्वर्गीय मुरारी प्रसाद सिंह की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई.उनके पुत्र शुभम कुमार एवं मुकेश कुमार,पत्नी रानी कुमारी, पुत्री सुहाना तन सीहा मिशका ने वृद्धजनों के साथ स्व. सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गई.इस अवसर पर वृद्धजनों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया तथा आश्रम को भोजन सामग्री प्रदान की गई. आज ही यहां एक अन्य सेवाकर्ता नीरज कुमार ने अपना जन्मदिन आश्रम में वृद्धजनों के संग केक काटकर मनाया.वृद्धजनों को रोजमर्रा की वस्तुएं उपहार में दी.कार्यक्रम में उनके सहयोगी अभिमन्यु नोनिया, नंदन कुमार, सुजीत नोनिया, गुड्डू चौधरी, नागराज पासवान, अंकित कुमार, नीरज कुमार पांडे के साथ आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी समाजसेवी ओमकार मिश्रा मौजूद थे.

